Pithoragarh, Uttarakhand
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/04/02-PITHORAGARH-UTTRAKHAND.jpg)
उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ स्थित राय में स्थानीय लोगों के लिए सकारात्मकता की शक्ति विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल के आफिसर इंचार्ज कर्नल बीसी सती तथा राजयोग शिक्षिका बीके कनिका शामिल हुई। इस अवसर पर पर बीसी सती ने अपने सैन्य काल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सकारात्मकता की शक्ति अन्दर से बहुत ही पावर देती है। इसमें खान पान का परहेज बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जैसा हमारा अन्न होगा वैसा ही हमारा मन होगा। इसलिए हर कार्य करने से पहले ईश्वर की स्मृति जरुर रखें। इससे प्रत्येक कार्यक्रम में सफलता मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान राजयोग शिक्षिका बीके कनिका ने कहा कि नकारात्मकता को सकारात्मकता से समाप्त किया जा सकता है। इसलिए राजयोग ध्यान के जरिए इससे अपनाया जा सकता है। कार्यक्रम के पश्चात कुछ समय के लिए उपस्थित लोगों के ईश्वरानुभूति करायी गयी।