Philippines, Asia
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/09-Philippines-2.jpg)
फिलिपींस में यूएन इंटरनेशनल डे ऑफ पीस के उपलक्ष में विशेष क्लाइमेट आर्ट ऑफ पीस कार्यक्रम रखा गया जिसमें तगायते और कैविटे प्रांत के छह हाई स्कूलों और अन्य स्कूलों के बच्चो एवं शिक्षकों ने कविता, संगीत और चित्र कला के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस दौरान जापान और फिलीपींस में ब्रह्माकुमारिज की राष्ट्रीय समन्वयक बीके रजनी ने शांति के वास्तविक अर्थ को स्पष्ट करते हुए राजयोग मेडिटेशन की जानकारी दी शांति, प्रेम, स्वतंत्रता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे गहन विषयों पर बनाई अपनी प्रस्तुतियों को प्रतिभागियों ने प्लेनरी सेशन में प्रेजेंट किया अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भिओ प्रदान किया गया।