Panipat, Haryana
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/08/2.1-1.jpg)
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी की स्मृति में पानीपत के ज्ञान मान सरोवर में दादी जानकी पॉजिटिव हेल्थ केयर सेंटर का निर्माण किया गया जैसा की दादी जानकी जी विश्व कल्याणकारी थी और सभी को इंस्पायर करती थी, ज्ञान रत्न शेयर करती थीं तथा सभी की दिल से केयर करती थीं इसलिए उनकी स्मृति में इस केयर सेंटर का निर्माण किया गया जिसमें कुछ मास से आस पास के गांव के गरीब लोगों को फ्री चेकअप और फ्री दवाईयां व इंजेक्शन आदि दिए जाते हैं।
अब तक करीब 13 हज़ार पेशेंट हेल्थ केयर सेंटर से लाभ ले चुके हैं और साथ ही साथ ही साथ विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, लोकसभा के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट संजय भाटिया समेत कई विशिष्ट लोग केयर सेंटर में आ चुके हैं तथा ब्रह्माकुमारीज़ के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की है आपको बता दें की जल्द ही दादी जानकी पॉजिटिव हेल्थ केयर सेंटर का विधिपूर्वक उद्घाटन किया जाएगा।