Panipat, Haryana

हरियाणा पानीपत के आसन गांव स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेन्टर की छटवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण विधायक महीपल ढांडा, ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण, ज़िला परिषद अध्यक्ष आशु शेरा, सर्किल प्रभारी बीके सरला, ओम शांति भवन की संचालिका बीके सुनिता, हिसार से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके डॉ. रामप्रकाश, बीके बिंदु तथा बीके कविता ने दीप प्रज्वलित किया एवं केक काटकर सभी को बधाई दी।
इस खास मौके पर विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि ज्ञान मानसरोवर में ज्ञान की गंगा निरन्तर बहती रहती है, इसलिए जब भी व्यस्त दिनचर्या के चलते तनाव की महसूसता आने लगे तो यहां आ जाना चाहिए। आगे बीके भारत भूषण ने बताया कि 2019 में यहां 12 कार्यक्रम बड़े स्तर पर समाज के हर वर्ग को जागरुक करने के लिए किए गए है।