ORC, Gurugram, Haryana
1 min readगुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में मीडियाकर्मियों के लिए आयोजित त्रिदिवसीय संवाद का विषय पर रहा.. आंतरिक सशक्तिकरण एवं तनाव प्रबंधन.. जिसके उद्घाटन सत्र में चर्चा करने के लिए भारतीय जन संचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक के.जी. सुरेश, पायनियर के पूर्व संपादक प्रदीप माथुर, वरिष्ठ पत्रकार एन.के. सिंह, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, सह निदेशिका बीके शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित, संस्था के मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके सुशांत समेत अन्य मीडियाकर्मी विशेष तौर पर मौजूद हुए।
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मीडिया वर्ग के आंतरिक सशक्तिकरण के लिए देश भर में चलाए जाने वाले अभियान के राष्ट्रीय शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय मीडिया डायलॉग के समापन सत्र में दिल्ली तथा आस-पास के राज्यों में.. हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखण्ड एवं जम्मू और कश्मीर से लगभग एक सौ प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। इस दौरान कई विषयों पर कार्यशालाएं एवं परिचर्चाएं आयोजित हुई, जिनमें मीडिया की भूमिका, आंतरिक सशक्तिरण द्वारा बेहतर मीडिया एवं मीडिया की विश्वसनीयता जैसे विषय प्रमुख रहे।
समापन अवसर पर दैनिक जागरण से उमाकान्त, भारतीय जन संचार संस्थान.. जम्मू के सहायक प्रोफेसर अनुभव माथुर ने भी अपने विचार रखे।