February 5, 2025

PeaceNews

New York

1 min read

न्यूयॉर्क में मैनहैटन के न्यू यॉर्कर होटल में इंटररीलिजिअस एसोसिएशन फॉर पीस एंड डवलपमेंट और यूनीवर्सल पीस फेडरेशन एंड अमेरिकन पीस फेडरेशन द्वारा दो दिवसीय सम्मेलन हुआ जिसमें चर्चा का विषय ओवरकमिंग डिवीज़न, बिल्डिंग यूनिटि था…..जिसमें 90 देशों से 278 धार्मिक नेता, सरकारी आला आफीसर और सिविल सोसाईटी लीडर्स शामिल हुए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से ट्रिनीडाड की बीके पायल ने प्रतिनिधित्व किया।

इस मौके पर यूपीएफ इंटरनेशनल के चेयरमैन डॉ थॉमस जी वॉल्श, एसीएलसी के नेशनल को-चेयरमैन डॉ माइकल डब्ल्यू जेनकींस, यूपीएफ यूएसए के अध्यक्ष थॉमस पी मैकडिविट, सैन फर्नांडो से बीके पायल कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। इसके पश्यात, वाशिंगटन डीसी के दो दिनों के दौरे में, बीके पायल ने अन्य लोगों के साथ  वाशिंगटन टाइम्स न्यूज का अवलोकन किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए राजयोग अभ्यास कराया वही उन्हें वाशिंगटन टाइम्स की कॉपी भी भेट की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.