New Delhi

नई दिल्ली.. जहां लोधी रोड सेवाकेन्द्र की 20वीं वर्षगांठ पर.. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार पण्डा वाह ज़िन्दगी वाह विषय पर आपने विचार व्यक्त किए, वहीं एन.डी.एम.सी की सचिव डॉ. रश्मि सिंह ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा समाज हित के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे निःस्वार्थ सेवा बताया। इस अवसर पर ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर की निदेशिका बीके आशा, पाण्डव भवन सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके पुष्पा ने सालगिरह की बधाई देते हुए अपनी शुभआशाएं व्यक्त की। आगे स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गिरिजा, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके पीयूष ने भी अपने दिल के उद्गार प्रकट किए। इस खास मौके पर.. नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई, साथ ही केक कटिंग कर सभी ने खुशियां मनाई।