Nanded, Maharashtra
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/04/03-Nanded-Maharashtra.jpg)
देशभर में किसान आजकल आंदोलन को लेकर चर्चा में हैं लेकिन महाराष्ट्र का एक किसान अनोखी चर्चा में है जिन्हें महाराष्ट्र शासन की ओर से सेंद्रिय कृषि भूषण पुरूस्कार 2019 से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है यह पुरूस्कार मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया जाता है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से जुड़े भगवान रामजी इंगोले को मिला यह पुरूस्कार इसलिए चर्चा में है क्योंकि उन्होंने एक नई खेती की प्रणाली ‘शाश्वत यौगिक खेती’ का मॉडल प्रस्तुत किया है। किसान रामजी इंगोले का ‘ओम् शांति ऑर्गेनिक फार्म’ है जिसके माध्यम से ये लोगो को शाश्वत यौगिक खेती करने का प्रशिक्षण देते है।
रामजी इंगोले इस पुरूस्कार के लिए महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया अदा करने के साथ ही यौगिक खेती करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग का भी धन्यवाद करते हैं। अपनी लहलहाती खेती को दिखाते हुए वह अपनी खुशी बयां करते हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।
आपको बता दें कि वे अपने खेत में उगायी गये शुद्ध खाद्य पदार्थो की पैकिंग करके वह अपनी आमदनी भी करते हैं और लोगो को उनके खाद्य पदार्थो पर शुद्धता का विश्वास भी है।