Muscat, Oman
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजयोग सेन्टर मस्कट द्वारा चुनौतियों और अवसर में भाग्य का निर्माण विषय पर ऑनलाईन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रुप में इम्पैक्ट इन्टिग्रेटेड के संस्थापक तथा प्रबन्ध निदेशक खालिद उल हुरैबी, लीडरशीप कोच एवं सॉफ्ट स्कील ट्रेनर प्रकाश चुगानी, मॉडरेटर एवं सिविल इंजिनियर अहमद अल बुसैदी ने कहा कि कोई भी परिस्थिति और अवसर में भाग्य निर्माण के लिए मेडिटेशन जरुरी है। इससे आन्तरिक तथा बाहय जगत का संतुलन बनाने में मदद मिलती है
कार्यक्रम के दौरान राजयोग ध्यान पर भी चर्चा की गयी। जिसमें दैनिक दिनचर्या में कुछ समय के लिए राजयोग मेडिटेशन को जीवन का अंग बनाने पर भी बात की गयी।