Mumbai, Maharashtra
रक्षाबन्धन के पर्व का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि आज भाई हो या बहन हर किसी को सुरक्षा की आवश्यकता है वो चाहे बुरी विचारधारा रखने वाले लोगों से हो या स्वयं के अंदर की ही बुराईयों से ऐसे में आज के दिन हर किसी को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह हर वर्ग के लोगों का सम्मान करेगा और सभी के लिए श्रेष्ठ विचार रखते हुए सदा श्रेष्ठ कर्म करेगा इसी संदेश के साथ बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोईराला से मुंबई के विले पार्ले सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके क्रिना, नागठाणे से बीके डॉ. सुवर्णा और बीके डॉ. दीपक हरके ने मुलाकात की और रक्षासूत्र बांधकर परमात्मा शिव पिता के दिव्य अवतरण का संदेश दिया कुछ देर हुई बातचीत के दौरान बीके सदस्यों ने राजयोग से होने वाले लाभ बताकर उसे दिनचर्या का हिस्सा बनाने की भी बात कही और माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।
इसके साथ ही मुंबई महानगर पालिका के डिप्टी मेयर एडवोकेट सुहास वाडकर को भी बीके क्रिना और बीके सुवर्णा ने पावनता का संदेश देते हुए राखी बांधी तथा ईश्वरीय सौगात भेंटकर उनके सुंदर भविष्य की कामनाएं की।