Mumbai, Maharashtra
सड़क दुर्घटना एक वैश्विक मुद्दा है इसके प्रति लोगों को सावधान करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा एक आनलाईन कार्यक्रम ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षाः सेफ्टि बिगन्स विद यू’ का आयोजन किया यह कार्यक्रम मुम्बई के बोरिवली सेवाकेंद्र द्वारा आयाजित था जिसकी सफलता के लिए विश्व विख्यात फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपना शुभकामाना संदेश भी भेजा।
इस संवेदनशील विषय के प्रति लोगो को जगरूक बनाने के लिए प्रभाग की अध्यक्ष बीके डॉ. निर्मला, उपाध्यक्ष बीके दिव्यप्रभा, महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अविनाश ढ़ाकने, मोटिवेशनल स्पीकर बीके स्वामीनाथन, प्रभाग की कार्यकारी सदस्या बीके कविता ने कई महत्वपूर्ण बातों की चर्चा की और सावधानिया दी। इस आनलाईन कार्यक्रम का संचालन राजयोग शिक्षिका बीके श्रेया और बीके सुवाश ने कई महत्वपूर्ण जानकारिया और सावधानियां देते हुए किया।