Mumbai, Maharashtra
सड़क दुर्घटना में हताहत लोगों की याद में आयोजित विश्व यादगार दिवस के अवसर पर.. देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुम्बई के बोरीवली ईस्ट स्थित प्रभु उपवन में यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा संयुक्त रुप से कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रभाग की वरिष्ठ सदस्या बीके कविता ने इस दिन के बारे में बताया हुए.. सड़क दुर्घटनाओं की रोक में सभी से योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोरीवली विधानसभा के विधायक सुनील राणे ने अपने वतव्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को चिंता का विषय बताते हुए ब्रह्माकुमारीज के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा की जा रही सेवाओं को सराहा। इस दौरान सभी ने सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए कुछ क्षण मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की और राजयोग अभ्यास द्वारा शांति के प्रकम्पन भी दिए। वहीं अंत में प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके दिव्यप्रभा ने सुनील राणे को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मान दिया।