Mount Abu, Rajasthan
नारी शक्ति यदि जागृत हो जाए तो विश्व की आधी जनसंख्या पर उसका सीधा असर पड़ेगा और एक स्वस्थ्य तथा खुशहाल समाज की स्थापना होगी इस बात पर गौर करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के महिला प्रभाग के द्वारा महिलाओं में का्रंतिकारी परिवर्तन लाने के लिए दो दिवसीय ई कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा फाउण्डेशन ऑफ हेल्दी, हैप्पी एण्ड जॉय फैमिली इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती, महिला प्रभाग की अध्यक्षा बीके चक्रधारी, छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनीला भेड़िया समेत अन्य वक्ताओं ने महिलाओं में सशक्तिकरण लाने के लिए प्रेरणादायी उद्बोधन दिए।
इसके साथ ही इ सम्मेलन के दूसरे सत्र में ओड़िशा के गर्वनर गणेशी लाल, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, रशिया के सेंट पीटसबर्ग की निदेशिका बीके संतोष और प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके डॉ. सविता समेत अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने अपना महिलाओं को स्वयं में परिवर्तन लाने के लिए प्रोत्साहित किया।