Mount Abu, Rajasthan
ब्रह्माकुमारीज़ के शिपिंग एविएशन टूरिज्म विंग द्वारा एक्स्प्लोर एक्सपीरिएंस एंपावर विषय पर ई कॉन्फ्रेंस का दो दिवसीय आयोजन किया गया जिसके पहले सेशन में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके डॉ. निर्मला, शिपिंग एविएशन टूरिज्म विंग की वाइस चेयरपर्सन बीके मीरा, राजस्थान के उर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बी डी कल्ला, म.प्र गढ़ौली स्टेट में रॉयल फैमिली महारानी गीता ने विषय पर बात करने के साथ ही राजयोग मेडिटेशन से होने वाले लाभों को भी अनुभव के रूप में साझा किया।
वहीं सम्मेलन के दूसरे सेशन में जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के जूनियर इंजीनियर और इंस्ट्रक्टर रवींद्र शेजवाल, दिल्ली से प्रभाग के सदस्य व मोटिवेशनल स्पीकर बीके पीयूष, भरतपुर में होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महाराज राव राजा रघुराज सिंह, कैप्टन प्रेमलाल सिरसाइकेर, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कमलेश ने भी अपनी शुभकामनाएं दी और स्वयं को एंपावर करने की युक्तियां बताई।