Mount Abu, Rajasthan
गुजरात के राज्यसभा सदस्य तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री नरहरि अमीन पटेल ने सपरिवार ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पांडव भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके शशिप्रभा, युवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके चन्द्रिका, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू समेत कई लोगों से मुलाकात की तथा संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने ब्रह्माबाबा के समाधि स्थल शांति स्तम्भ, बाबा की कुटिया तथा उनके कमरे में जाकर कुछ मिनट मौन रहकर विश्व शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा बाबा ने पूरे विश्व में मानवीय मूल्यों का प्रचार प्रसार कर लोगों के जीवन में सुख शांति का संचार किया। अन्त में उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया गया।