Mount Abu, Rajasthan
1 min readआज विश्व भर में लोगों ने 7वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘योग के साथ रहें, घर पर रहें‘ थीम को लेकर मनाया। कोरोना महामारी के चलते अपने अंदर सकारात्मक उर्जा और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के लिए योग की महत्वता और भी अधिक हो गई है। जिसके चलते.. ब्रह्माकुमारीज द्वारा कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने योग किया, तो वहीं दूसरी ओर योग का महत्व समझाने के लिए कई ऑनलाइन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
सबसे पहले बात करेंगे ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 ग्लोबल फेस्टिवल की, जिसमें देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरिद्वार से महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद सलीम, फिल्म अभिनेता सोनू सूद समेत ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओम् शांति रिट्रीट सेन्टर की निदेशिका बीके आशा, यूरोप एवं मिडिल ईस्ट की निदेशिका बीके जयंती विशेष रुप से जुड़ी।
देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एवं युवा और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ग्लोबल फेस्टिवल के प्रति अपना शुभकामना संदेश भेजा, वहीं ओम बिरला समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस ऑनलाइन इवेंट के प्रति अपने विचार साझा किए।
7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के निमित्त आयोजित ग्लोबल फेस्टिवल में विदेशी बीके सदस्यों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी विशेष रुप से आयोजन रहा, जिसमें जापान से बीके यूको एवं बीके इटूको, रशिया से बीके मारिया तथा भारत से बीके अस्मिता ने सुन्दर गीतों की प्रस्तुति दी,
वहीं इंदौर हॉस्टल की कुमारियों द्वारा योगा डांस की प्रस्तुति.. भारत की महिमा के गीतों पर दी गई।