Mount Abu, Rajasthan
1 min readब्रह्माकुमारीज़ के स्पार्क प्रभाग द्वारा रिटर्न जर्नी थीम पर 26थ एनुअल स्पार्क ई-मीटिंग एंड एक्पेरिमेंटल रिट्रीट आयोजित की गई। ऑनलाइन आयोजित 4 दिवसीय इस रिट्रीट के उद्घाटन सत्र में प्रभाग की अध्यक्षा बीके अम्बिका ने अपनी शुभकामनाएं दी।
ऐसे ही आगे इस सेशन में माउंट अबू अतित ज्ञान सरोवर की डायरेक्टर बीके डॉ निर्मला, ब्रह्माकुमारिज के एडिशनल सेक्रेटरी जनरल बीके बृजमोहन, वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज, प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर बीके अल्का, प्रभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके श्रीकांत समेत अन्य वक्ताओं ने भी विषय के तहत संबोधित किया।