Mount Abu, Rajasthan
अगर आपके अंदर प्रेम है तभी आप दूसरों को प्यार दे सकते हैं सच्चा प्यार क्या है और संबंधों में मधुरता कैसे लाएं इस पर खास चर्चा करने के लिए ब्रहाकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया हार्मनी इन रिलेशंस द टू्र लव विषय पर आयोजित इस वेबिनार में मिस इंडिया इंटरनेशनल 2017 दिप्ती सैनी, वेलनेस एजुकेटर डॉ विवेक मोदी, ब्रह्माकुमारीज़ में यूएसए की रीज़नल कॉर्डिनेटर बीके मोहिनी, युवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके आत्मप्रकाश मुख्य वक्ता रहे।
इसके साथ ही युवा प्रभाग के कमेटी मेंबर बीके जीतू, बीके जनक, महाराष्ट्र में प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके शोभा ने भी विषय पर बात की जिसके बाद हॉलैण्ड से एचआर इंप्लीमेंटेशन स्पेशलिस्ट मोनिका जेपी ने अपने अनुभव साझा किए और ओआरसी से राजयोग शिक्षिका बीके फाल्गुनी ने योगाभ्यास कराया।