Moscow, Russia

‘द वन हू इज़ आल्वेज़ विद मी’ विषय पर रशिया के मॉस्को से आनलाईन टॉक का आयोजित हुई जोकि ‘वर्ल्ड इंटरफेथ हॉरमनी वीक’ को समर्पित थी जिसमें रशिया, यूक्रेन, मोल्दोवा और मंगोलिया के विभिन्न धर्मो और मान्याताओं को मानने वाले विख्यात लोगो ने ईश्वर के बारें में अपनी भावनाएं व्यक्त की जिनमें से ब्रह्माकुमारीज़ में मॉस्को की निदेशिका बीके सुधा, सेंटर ऑफ स्प्रीचुअल डवलपमेंट की जनरल डायरेक्टर सुधा रानी गुप्ता, यूक्रेन से ग्रीक कैथोलिक प्रीस्ट फादर यूजेनिए बोयोको समेत कई सिंगर, म्यूज़िशियन, पेंटर, फिल्म डायरेक्टर ने भी अपनी कला के प्रदर्शन द्वारा ईश्वर के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की।