Mohali, Punjab
पंजाब के मोहाली में न्यूली इलेक्टेड मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू जो कि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के भाई हैं उनके मेयर बनने पर तथा सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल और न्यूली डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी से स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेमलता, बीके करमचंद, बीके जसिर ने मुलाकाल कर उन्हें ढ़ेर सारी बधाई दी और समाज को बेहतर बनाने में राजयोग मेडिटेशन और नैतिक मूल्य योगदान बताते हुए इसके लिए प्रेरित किया।