Makati, Philippines

क्रिसमस का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन है देश के साथ विदेश में रंगीन रोशनियों की जगमगाहट देखने को मिल रही है फिलिपिन्स के मकाती में भी क्रिसमस के उपलक्ष में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया किया इस मौके पर जापान और फिलिपिंन्स में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके रजनी ने त्यौहार का आध्यात्मिक अर्थ स्पष्ट किया साथ ही कुछ गतिविधियों के बाद सभी बीके सदस्यों को उपहार भी भेट किये गए।