Lucknow, Uttar Pradesh
लखनउ से करते हैं राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर डिजिटल इंडिया अभियान के 6 वर्ष पूरे होने पर इसंजीवनी द्वारा इलाज में सहायता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिकित्सकों से ऑनलाईन बात की। इस मौके पर जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक राजयोगी बीके भूपेन्द्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वार्तालाप करते हुए कहा कि चिकित्सा पद्धति में राजयोग ध्यान और आध्यात्म का बहुत असर है। इसलिए सभी के सर्वागिण स्वास्थ्य के लिए इसे जीवन में अपनाना चाहिए।
इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान गोमती नगर सेवाकेंद्र द्वारा संतुलित जीवन और सम्पूर्ण स्वास्थ्य विषय पर ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गोमतीनगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके राधा, हजरतगंज सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंजू तथा डॉ. बीके भूपेन्द्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में अध्यात्म का बड़ा महत्व बताया।