Lucknow, Uttar Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2020/03/03-Lucknow-2.jpg)
कठपुतली का खेल भले ही काफी प्राचीन है लेकिन आज भी यदि कहीं दिख जाए तो लोग उत्सुकता पूर्वक देखकर अपना मनोरंजन करने लगते हैं, ऐसे में लखनउ के गोमती नगर सेवाकेंद्र ने ईश्वरीय संदेश देने का एक नया तरीका अपनाया है जी हां, निराकार परमात्मा शिव का सत्य परिचय आम जनता तक आसानी से मनोरंजन के साथ पहुंच सके इस उद्देश्य से सेवाकेंद्र के द्वारा कठपुतली नाटिका व ब्रहाकुमारी टीचर के बीच वार्तालाप के माध्यम से लोगों को ईश्वरीय ज्ञान दिया गया साथ ही वीडियो के माध्यम से ज्ञान को स्पष्ट भी किया गया।
इन कठपुतलियों से संदेश दिलाने की भूमिका ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़े डॉ अनुपम सरन ने निभाई। कठपुतलियों के मूक संदेश से लोग मंत्र मुग्ध हो गये वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों के मनोरंजन में और ही चार चांद लगा दिए एक तरफ लोगों का मनोरंजन हुआ और दूसरी तरफ राजयोग का सुखद अनुभव भी किया।