Kuala Lumpur, Malaysia

मलेशिया की राजधानी कुआला लम्पुर स्थित टेम्पल ऑफ फाइन आर्ट्स में ब्रह्माकुमरीज़ द्वारा सेलिब्रेटिंग यूनिटी इन डाइवर्सिटी विद लाइट एंड साउंड विषय के अंतर्गत एंटरटेनमेंट विद एनलाइटनमेंट कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. इस मौके पर मानव संसाधन मंत्री वाय.बी एम् कुलसेगरण, मलेशिया में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके मीरा, युएक्स डीसाईनर विनय हेगड़े, लिनेन होम्स और यूसुफ गनियर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस कॉन्सर्ट में जहाँ विनय हेगड़े ने लेजर लाइट से ग्लो आर्ट और कॉस्मिक स्प्लैश जैसी आधुनिक तकनीकों द्वारा पेंटिंग्स बनाकर दर्शकों का दिल जित लिया वही आगे बीके सदस्यों द्वारा अनेकानेक गीतों की प्रस्तुतियों ने समां बाँधा इस कॉन्सर्ट का मुख्य उद्देश मनोरंजन में संगीत के जरिये अपने आतंरिक चेतना को उजाकर करना था।