Kingston, Jamaica

जमैका में नए वर्ष के स्वागत की खूब धूम देखने को मिली, किंग्स्टन के मिशनरीज पुअर संस्थान में सेलिब्रेशन आयोजित हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारिज़ भी विशेष रूप से आमंत्रित हुए। इस मौके पर इस मिशन के संस्थापक फादर रिचर्ड हो लुंग समेत ब्रह्माकुमारीज़ से राजयोग शिक्षिका बीके रानी, गिरीश जुनेजा और गोपल लाल शर्मा की मुख्य मौजूदगी रही। सेलिब्रेशन में सभी ने नई ऊर्जा एवं नई ताज़गी के साथ नए वर्ष का आगाज़ किया गया।