Katowice, Polland

पोलैंड के कातोविस में जलवायु परिवर्तन की विकराल समस्या पर 24वी कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज कॉप-24 की चल रही कांफ्रेंस में पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ ब्रह्माकुमरीज़ ने भी कई पैनल डिस्कशन्स, साइड इवेंट्स और वर्कशॉप्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ऐसे ही ‘स्केलिंग अप इन्वेस्टमेंट्स इन क्लाइमेट रेज़िलिअंस टू मीट द नीड्स ऑफ वलन्रेबल पीपल के अंतर्गत आयोजित राउंड टेबल डिस्कशन में विशेष तौर पर आमंत्रित यूएन में ब्रह्माकुमारीज़ की प्रतिनिधि बीके जयंती ने इंटरफेथ कम्युनिटी को रिप्रेसेन्ट किया।