Hyderabad, Telangana

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत के कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके मर्री चेन्ना रेड्डी के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान और मर्री चेन्ना रेड्डी के परिवार के सदस्यों द्वारा हैदराबाद के शांति सरोवर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें तेलंगाना सरकार में उर्जा मंत्री गुन्टाकाण्डला जगदीश रेड्डी, पूर्व केबिनेट मिनिस्टर डॉ. जेत्ती गीता रेड्डी, एशियन इस्टीटियूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के अध्यक्ष पद्म भूषण डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी, विधायक मल्लू भट्टी विक्रामारका, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, जयपुर सबज़ोन प्रभारी बीके सुषमा, शांतिसरोवर की निदेशिका बीके कुलदीप, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष वी. ईश्वरैय्या मुख्य रूप से मौजूद थे।
स्वर्गीय डॉ. मर्री चेन्ना रेड्डी भारतीय राजनीति में 1919 से 1996 तक सक्रीय रहें वे अपनी दृढ़ और स्पस्ट दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे अपने राजीनितक करियर में 2 बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहें अपने जीवन के अंतिम कुछ सालों वे ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सम्पर्क में आए. जिससे उनके जीवन में प्रबुद्ध परिवर्तन आया उनका संस्थान के मुख्यालय माउण्ट आबू में भी आना हुआ था इस दौरान समाजिक सेवाओं में योगदान देने वाले लोगों के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था जिसमें कई समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।