Gurugram, Haryana

गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में प्रसार भारती के अधिकारियों के लिए त्रिदिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय रहा मोटीवेशन फॉर लाइफ प्रोग्राम। इस कार्यक्रम के शुभारम्भ पर ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने आयोजित विषय को लेकर अपने विचार रखे, वहीं राजयोग शिक्षिका बीके विधात्री एवं मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके सुशांत ने भी ओवरकमिंग स्ट्रेस, आर्ट ऑफ हैप्पी लिविंग, वर्क लाइफ बैलेंस समेत अन्य कई विषयों पर सम्बोधित किया। इस दौरान प्रतिभागियों को विशेष रुप से राजयोग का अभ्यास भी कराया गया, वहीं प्रशिक्षण के आखरी दिन सभी ने अपने सुन्दर अनुभव साझा किए।