Gurugram, Haryana
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/02-ORC-Gurugram-4.jpg)
गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में 10 दिवसीय साइलेंस रिट्रीट आयोजित की गई थी.. जिसमें बेहरीन, जरमनी, फ्रांस, यूके, ब्राज़ील एवं भारत से सदस्यों ने हिस्सा लिया। रिट्रीट के दौरान ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने डीप साइलेंस का सही अर्थ बताया। करीब दस दिनों तक आध्यात्मिक पथ के अनुगामी विदेशी मेहमान शांति की अनुभूति में डूबे रहे।
इस दौरान मुख्यालय से आई बीके गुडी एवं फ्रांस से आए बीके क्रिसटोफे.. रिट्रीट के संयोजक रहे.. वहीं रिट्रीट के कई प्रतिभागियों ने अंत में अपने अनुभव भी साझा किए।