Gurugram, Haryana
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/02-ORC-Gurugram-4.jpg)
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था समूचे विश्व को आध्यात्मिकता द्वारा एक नया जीवन दर्शन देने का कार्य कर रही है यह विचार देश के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुग्राम में ब्रह्माकुमारीज़ के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में युवाओं के लिए आयोजित रुहानी उड़ान कार्यक्रम में व्यक्त किये उमंग-उत्साह जीवन के लिए अमृत विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा वर्तमान समय नैतिक पतन को रोकने का कार्य केवल आध्यात्मिकता के माध्यम से ही संभव है।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आये मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक संग्राम सिंह चौधरी और यूनियन मिनिस्ट्री में जॉइंट सेक्रेटरी योगेश्वर सांगवान ने भी अपने विचार रखे। आगे ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के अतिरिक्त महासचिव बी.के. बृजमोहन, ओ.आर.सी की निदेशिका बीके आशा, संस्था के युवा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके चंद्रिका ने भी अपने दिल के उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वलन कर एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ था जिसके पश्चात् ओम बिरला ने ओआरसी के परिसर का अवलोकन करते हुए संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी ली।