Gurugram, Haryana
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/08/4-5.jpg)
ब्रह्माकुमारीज़ के एडमिनिस्ट्रेटर्स विंग और गुरूग्राम के पालम विहार सेवाकेंद्र के द्वारा प्रशासकों और प्रबंधकों के लिए खास रिजुवनेटिंग लाइफ विषय पर इ रिट्रीट का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, प्रभाग की अध्यक्षा बीके आशा, राष्ट्रीय संयोजिका बीके अवधेष, ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके उर्मिल, यूपी में प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके राधा समेत कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
इस दौरान गायक हरीश मोयल ने अपनी गीतों से सहभागियों को रिफ्रेश किया और ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से जुड़े भरत त्रिवेदी जो कि अतुल इंफोटेक में डायरेक्टर हैं उन्होंने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए।