Delhi, India
भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के अधीन वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद के केन्द्रिय कार्यालय के देशभर में फैले अधिकारियों के लिए लोधी रोध सेवाकेन्द्र द्वारा ऑनलाईन संगोष्ठी का आयेजन किया गया। इस संगोष्ठी में मन, शरीर और आत्मा की शक्ति पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में विज्ञान एवं अभियन्ता प्रभाग के वरिष्ठ फैकल्टी बीके पियूष ने कहा कि हमें रोल और सोल को अलग समझने की जरुरत है। तभी हमारी कार्यक्षमता में विकास होगा। यदि असम्भव कार्य को करना है तो उसके लिए आत्मा और मन के संतुलन को साधना होगा।
कार्यक्रम में लोधी रोड सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गिरिजा ने कहा कि योग से हमारे जीवन में सभी योग्यताएं सहज ही आ जाती है। जितना हम योग को अपने जीवन में स्थान देंगे उससे अच्छे गुणों को धारण करने की क्षमता बढ़ जाती है। इसके पश्चात कुछ समय के लिए राजयोग का अभ्यास भी कराया तथा लोगों को राजयोग सीखने की सलाह दी।