Delhi,
टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के कांस्य पदक विजेता भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया और उनकी धर्मपत्नी रेसलर संगीता फोगाट से दिल्ली के सत्कार भवन सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता, महाराष्ट्र से बीके डॉ. दीपक हरके ने मुलाकात की और आत्म स्मृति का तिलक लगाकर पवित्रता का रक्षासूत्र बांधा इस मौके पर बीके सदस्यों ने उन्हें राजयोग से होने वाले लाभों की जानकारी देते हुए ईश्वरीय सौगात भेंट की।