Delhi
बढ़ते है अगली खबर की ओर अध्यात्म की संजीवनी – मन की शांति के लिए आध्यात्मिक गुरुओं के साथ टी.एन.सी. न्यूज चौनल द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारीज भी आमंत्रित हुए। ब्रह्माकुमारीज की ओर से माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिन्नी समेत अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य डॉ. लोकेश मुनी, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजे़शन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलयासी, महाबौधी इंटरनेशनल मेडिटेशन सेन्टर के फाउण्डर भीखू संघसेना समेत अन्य कई धर्मगुरु इस ऑनलाइन टॉक का हिस्सा बने।
टी.एन.सी न्यूज चौनल के प्रोग्राम मॉडरेटर राघव मल्होत्रा ने मुख्य वक्ताओं से विषय से जुड़े कई सवाल पूछे, जिसमें बीके बिन्नी ने अपना वक्तव्य देते हुए आध्यात्मिकता की सच्ची परिभाषा स्पष्ट की। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी क्या कहा? उन्हें भी सुनते है।