Delhi
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भारतीय छात्र संसद के 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन में वरिष्ठ रायजोग शिक्षिका बीके शिवानी को युवा आध्यात्मिक गुरू के सम्मान से नवाज़ा गया उन्हें यह सम्मान, भारत के आध्यात्मिक पुनर्जागरण में उत्कृष्ट योगदान और वासुधैव कुटुम्बकम का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रदान किया गया साथ ही माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल की डॉ बिन्नी सरीन को भी सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम.वैंकया नायडू, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी, केन्द्रिय मंत्री किरण रिज्जू, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा किया गया था सम्मेलन के चलते बीके शिवानी और डॉ. बिन्नी ने सभा को संबोधित किया और प्रतिष्ठित हस्तियों से मुलाकात भी की।