Delhi
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/3.-Cantt.-Delhi-4.jpg)
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा दिल्ली एन.सी.आर में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाया, संस्था के मेडिकल प्रभाग के अभियान ‘होलिस्टिक वेलबिंगः ए वे ऑफ लाईफ‘ की लांचिंग कैंटोनमेंट स्थित आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसिस में हुई। अभियान के उद्घाटन अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. रविन्द्र चौधरी, कर्नल एस.के. गुलाटी, पैथालोजी की प्रोफेसर डॉ. शर्मिला दुदानी, संस्था के मेडिकल विंग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके गीता, एडिशनल कॉर्डिनेटर बीके लक्ष्मी, कॉर्डियोलॉजिस्ट बीके डॉ. मोहित गुप्ता समेत अन्य कई विशिष्ट जनों ने दीप प्रज्वलित कर एवं शिवध्वाजारोहण कर अभियान की लांचिंग की।
आज के भागदौड़ भरे युग में अच्छे और स्वस्थ जीवन की खोज में हर मानव लगा है जिसके परिणाम स्वरुप.. आध्यात्मिकता को इसका समाधान माना जा रहा है लांचिंग पर मौजूद वरिष्ठ चिकित्सकों ने इसी बात पर ज़ोर दिया.. कि स्वस्थ जीवन जीना है तो मानसिक रुप से स्वस्थ होना पड़ेगा जिसके लिए आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन आवश्यक है। इस दौरान उपस्थित लोगों को कई गतिविधियों समेत राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया।