Delhi
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/02-Mandawali-Delhi-3.jpg)
दिल्ली के मयूर विहार फेज़-1 में नए सेवाकेन्द्र ‘भगवत धाम‘ के शुभारम्भ पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिरकत कर अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मयूर विहार फेज़-1 के पार्षद विपिन बिहारी, गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर की निदेशिका बीके आशा, मण्डावली सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुनीता, मयूर विहार फेज़-3 की प्रभारी बीके सीमा, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शिरीषा, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके जगरुप समेत अन्य कई सेवाकेन्द्रों की वरिष्ठ बीके बहनें मुख्य रुप से उपस्थित थी।
इस दौरान बीके आशा ने नए भवन के प्रति अपने उद्गार रखें एवं ईश्वरीय सेवाओं के विस्तार के लिए सभी से सहयोगी बनने का आह्वान किया। वहीं बीके सुनिता समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी शुभआशाएं व्यक्त की। इस कार्यक्रम में मण्डावली, इंद्रापुरम, मयुर विहार फेज़-1, फेज़-2 समेत अन्य केन्द्रों से जुड़े सदस्य भी मौजूद थे।