Curepipe, Mauritius
अफ्रीकी सड़क सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज, मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लैंड ट्रांसपोर्ट, यातायात प्रबंधन सड़क सुरक्षा इकाई, मॉरीशस पुलिस बल की सड़क सुरक्षा इकाई और क्युअरपाइप मुन्सिपालिटी के सयुक्त तत्वाधान में वूटन के अकादमी फॉर इंटीग्रेटेड एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में क्युअरपाइप की एक्टिंग मेयर देविका पाबारू, मॉरीशस पुलिस फोर्स के रोड सेफ्टी यूनिट से सार्जेंट उपपीया, सड़क सुरक्षा पर सरकार के सलाहकार डैनियल रेमंड, यातायात प्रबंधन सड़क सुरक्षा यूनिट के उप निदेशक धर्मदेव नाथू, मौलाना मुजसर, मॉरीशस में ब्रह्माकुमारीज की डायरेक्टर बीके गीता मुख्य रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम में रोड सेफ्टी प्रदर्शनी, पैदल चलने वालों के लिए व्यावहारिक सड़क सुरक्षा नियम, पुलिस रोड ट्रैफिक ब्रांच द्वारा काउंसलिंग जैसे कई स्टाल्स लगाए गए थे वही ब्रह्माकुमारीज के सड़क सुरक्षा परियोजना के समन्वयक प्रदीप जगुतपाल द्वारा न्यूरो कैल्म सिम्युलेटर लॉन्च किया गया जिससे ड्राइविंग के वक्त मानसिक स्थिति का मूल्यांकन किया जा सके।