Chennai, Tamil Nadu
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/11/03-Chennai-2.jpg)
चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेन्टर में तमिलनाडु एवं साउथ केरल ज़ोन के समर्पित बीके सदस्यों के लिए त्रिदिवसीय री-इंवेंटिंग द् सेल्फ. साइलेंस रिट्रीट आयोजित की गई। इस मौके पर रशिया से आई ब्रह्माकुमारीज़ में मॉस्को की निदेशिका बीके सुधा ने अपने आध्यात्मिक जीवन के सुनहरे पलों को साझा किया।
कार्यक्रम में सेल्फ रिफ्लेक्शन सेशन, आध्यात्मिक ज्ञान का मंथन, राजयोग मेडिटेशन के विभिन्न अभ्यास.. रिट्रीट के मुख्य केन्द्र बिंदु रहे। इस आयोजन में तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, रशिया से आई बीके वेलेंटिना समेत ज़ोन की अन्य वरिष्ठ बीके बहनों की भी विशेष मौजूदगी रही।