Chandigarh
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/03-Chandigadh-2.jpg)
चण्डीगढ़ के एस.डी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में सहज राजयोग द्वारा शान्ति, एकता एवं खुशहाली विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ, जिसमें विशेष रुप से मुम्बई से ब्रह्माकुमारीज़ में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष ने शिरकत की। वहीं इस मौके पर जस्टिस दया चौधरी, जस्टिस राजन गुप्ता, जस्टिस ए.एन जिन्दल, चण्डीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राईट्स की अध्यक्षा हरजिन्दर कौर, संस्था के पंजाब ज़ोन के निदेशक बीके अमीरचंद, चाईना की नेशनल कॉर्डिनेटर की बीके सपना, चण्डीगढ़ सेक्टर-44 सी की प्रभारी बीके कविता भी विशेष तौर पर मौजूद थी।
इस सेमिनार का शुभारम्भ करने के पश्चात् एक ओर जहां अतिथियों ने अपने विचार रखें, वहीं संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने भी बताया कि किस तरह राजयोग द्वारा मनुष्य के विचारों में परिवर्तन आता है जिससे उसका व्यवहार परिवर्तित होता है जो अंततः समाज एवं विश्व परिवर्तन में सहायक होता है।
इस कार्यक्रम के चलते चाईना से आई बीके सपना ने उपस्थित लोगों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया, वहीं संस्था से जुड़े चीनी कलाकारों द्वारा हिन्दी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।