Boisar, Maharashtra
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/07/01-Vile-Parle-Mumbai.jpg)
महाराष्ट्र के बोएसर से करते हैं जी हां दरअसल वर्तमान समय दुनिया में किस तरह लोगों में तनाव है ये हम सभी भलीभांति महसूस करते हैं जिसका लोगों के कार्य व्यवहार, जीवनशैली और स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है ऐसे में ब्रह्माकुमारीज़ के विले पार्ले और विराज इंडस्ट्रीज़ ने मिलकर ब्रह्माकुमारीज़ विराज प्रोफाइल्स मैनेजमेंट सेंटर बनाया है ताकि वहां आस पास के कई कंपनीज़ के एम्प्लाइज़ का सेल्फ ट्रांसफॉर्मेशन कर सकें और उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ सुंदर बन सके।