Bengaluru, Karnataka
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/02-Gottigere-Bangalore-4.jpg)
बेंगलुरु के गोटीगेरे में ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन में अनुभवात्मक रिट्रीट आयोजित की गई। संस्था के स्पार्क प्रभाग एवं वी.वी.पुरम सबज़ोन द्वारा आयोजित इस रिट्रीट का मुख्य केन्द्र बिन्दु रहा परमात्म ज्ञान का अनुभव करना। जहां स्पार्क प्रभाग के वरिष्ठ सदस्यों ने अलग-अलग विषय के अंतर्गत सम्पूर्ण रुप से ईश्वरीय ज्ञान को जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया।
त्रिदिवसीय इस रिट्रीट के शुभारम्भ पर प्रभाग की अध्यक्षा एवं वी.वी.पुरम सबज़ोन प्रभारी बीके अम्बिका, महाराष्ट्र के आए प्रभाग के ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके अल्का, राष्ट्रीय संयोजक बीके श्रीकांत, मुख्यालय संयोजक बीके संजय, आ.प्र. के हिंदुपुर सेवाकेन्द्र की प्रभारी सुगंधा एवं अन्य बीके बहनों ने अपने दिल के उद्गार रखें, वहीं अलग-अलग सत्रों में आत्म अभिमानी स्थिति, सिद्धि स्वरुप कैसे बनें आदि विषयों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान प्रतिभागियों के लिए स्पेशल क्लासिस का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यालय से आए वरिष्ठ राजयोग बीके सूरज ने अंतिम समय का पुरुषार्थ, अव्यक्त पालना का रीटर्न एवं राजयोग का गहन अभ्यास कराया। वहीं बीके गीता द्वारा भी संकल्प शक्ति एवं पुण्य का खाता आदि विषयों पर सेशन लिया गया। रिट्रीट के चलते स्पार्क सेवाओं की गतिविधियों एवं भविष्य की कार्य योजना का विवरण भी दिया गया, साथ ही राजयोग के लंबे समय से अभ्यासियों का परीक्षण विशेष गैजेट्स द्वारा किया।