Agra, Uttar Pradesh
1 min readआगरा जनपद में हुई मंडलीय फल शाक-सब्जी एवं पुष्प प्रदर्शनी में कृषि राज्यमंत्री श्रीराम चौहान से आर्ट गैलरी म्यूज़ियम की प्रभारी बीके मधु ने मुलाकात कर शिव परमात्मा का ईश्वरीय संदेश देते हुए सौगात भेंट किया साथ ही माउंट आबू में की जा रही ऑर्गेनिक यौगिक कृषि के बारे में भी अवगत कराया जिसके बाद ब्रिगेडियर शिवेंद्र कुमार, डीजीसी अशोक चौबे, बीजेपी ब्लॉक प्रमुख डॉ संजीव यादव ने म्यूज़ियम का अवलोकन कराया तथा ईश्वरीय सौगात भेंट किया।