Abu Road, Rajasthan
1 min readआबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के शांतिवन परिसर में लोकर कॉन्फ्रेन्स ऑफ़ यूथ के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया गया। एल.सी.ओ.वाई-इंडिया एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसे संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन द्वारा जलवायु परिवर्तन और इसके युवा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त है जिसे ‘यूंगो‘ कहा जाता है। इसके उद्घाटन अवसर पर संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू, यू.एन.डी.पी. इंडिया के सीनियर कॉर्डिनेटर प्रबजोत सोदी, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के एडवोकेट आकाश वशिष्ठ, बीके शिविका एवं बीके सुप्रिया की विशेष मौजूदगी रही। इस अवसर पर दादी रतनमोहिनी ने सभी प्रतिभागियों को अपने शुभकामनाएं दी और एक दूसरे के साथ सहयोगी बन कार्य करने के लिए प्रेरित किया, वहीं मुख्य वक्ताओं ने पर्यावरण के संदर्भ में अपने विचार रखे और वर्तमान समय वैश्विक जनसंख्या के संकट, दूषित हो रहे जल तथा वायुमंडल में हो रही क्षति को रोकने के लिए युवाओं से अपनी ज़िम्मेवारी समझ व्यक्तिगत रुप से कार्य करने की अपील की।
आगे संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने भी मानसिक प्रदूषण को सभी प्रदूषण और नकारात्मकता का बीज बताया और पर्यावरण जागरुकता को जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं संस्था में यूरोपियन कंट्रीज़ एवं मिडिल ईस्ट की निदेशिका बीके जयंती का शुभकामना संदेश विडियो द्वारा सुनाया गया।