Abu Road, Rajasthan
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/02-Shantivan-abu-road-1.jpg)
संस्थान के आनंद सरोवर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता की, जहां देशभर से 257 चित्रकार प्रतियोगिता में भाग लेने मुख्यालय शांतिवन पहुंचे थे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य रहा.. विश्व में आध्यात्मिकता द्वारा शांति की स्थापना करना। चित्रकारों ने वर्तमान की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चित्र बनाए.. एवं ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा जिस प्रकार से शांति के संदेश को लेकर पूरे विश्व में एक अलख जगाई जा रही है उसको लेकर भी चित्र बनाए।
इस प्रतियोगिता में आर्ट्स कॉलेज ऑफ दिल्ली के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। ध्यान, योग, सुख शांति व प्यार.. किस प्रकार से विश्व में फैलाया जाए इन संकल्पों को लेकर चित्रकार अपनी चित्रकला का प्रदर्शन देते हुए नज़र आए।