Abu Road, Rajasthan
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की एक नई पहल से करेंगे जी हां, राजस्थान में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, नशामुक्ति, कौशल विकास, किसान सशक्तिकरण, हृदयरोग निवारण जागरुकता, व्यक्तिव विकास आदि विषयों के ज़रिए मानव के सर्वांगीण विकास को लेकर संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप, ग्राम विकास प्रभाग, मेडिकल प्रभाग तथा समाज सेवा प्रभाग के संयुक्त आयोजन में आज जयपुर से लांचिंग की गई। इस लांचिंग खबर की पूरी जानकारी हम अपने अगले बुलेटिन में देंगे।
उससे पहले आपको दिखाते है, मुख्यालय शांतिवन का नज़ारा जहां संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वैर, समाज सेवा प्रभाग की अध्यक्षा बीके संतोष ने शांतिवन.. इस अभियान के बस को जयपुर के लिए रवाना किया था और अपनी शुभआशाएं भी व्यक्त की। आपको बता दें ये बस अभियान राजस्थान राज्य में जयपुर से लेकर अलवर तक कुल 33 ज़िलों में 22 सितम्बर तक अपनी यात्रा के ज़रिए लोगों में जागरुकता लाएगा, प्रत्येक दिन कम से कम 50 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके पश्चात् 24 सितम्बर को मुख्यालय में इस अभियान का समापन होगा। शांतिवन के इस आयोजन में युवा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके चंद्रिका, संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, शांतिवन के प्रबंधक बीके भूपाल समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की विशेष मौजूदगी रही।