Abu Road, Rajasthan
आबूरोड में ब्रह्माकुमारीज़ के तपोवन में सैकड़ों की संख्या में श्वेत वस्त्रों में पूरे खेत में फैली युवा बहनों के समूह ने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। संस्थान के शांतिवन में आध्यात्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने आई इन युवा बहनों ने चिलचिलाती धूप में पौधारोपण किया।
आमथल के समीप बने इस तपोवन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.. जिसमें सैकड़ों की संख्या में आम के पेड़ लगाए गए, मानव श्रृंखला बनाकर युवा बहनों ने पौधे रोपकर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया।
सामान्य तौर पर दफ्तरों और घरों में कूलर और एसी में रहने वाली युवा बहनों ने यह बता दिया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए चाहे वह किसी भी क्षेत्र से ही क्यूं ना हो, क्योंकि इससे ही मानव की ज़िन्दगी बचेगी। बड़े उमंग उत्साह से बहनों ने करीब चार बीघा जमीन पर आम के पौधे लगाए तथा सैकड़ों पौधों को लगाकर उसकी रक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही युवा बहनां ने कहा कि यदि पेड़ है तो ज़िन्दगी है, क्योंकि पेड़ों से ही आक्सीजन और बारिश कराने में सहायता मिलती है।