Abu Road, Rajasthan
कलाकारों की चुनौतियां और अवसर विषय पर अंतर्राष्ट्रीय ई कान्फ्रेस का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज़ के कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में देश के नामचीन कलाकार शामिल हुए। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, कला एवं संस्कृति प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके कुसुम, बालीवुड गायक हरीश मोयल, प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके दयाल, बैंगलौर की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना पूजा आर्य समेत कई लोग शामिल हुए। कलाकारों ने कहा कि हर चुनौती अवसर के रुप में आती है लेकिन उसी रुप में उसे लेने की जरुरत है।
इसके साथ ही दिल्ली की टीवी फिल्म एक्टर रीचा कपूर, मस्कट ओमान के गायक अविनाश कुमार माथुर ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रत्येक परिस्थिति को अवसर में बदलने के लिए राजयेग ध्यान करने की अपील की।
तीन दिवसीय आयोजित इस सम्मेलन के समापन में मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर संदीप मारवाह, गायिका कोयल त्रिपाठी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कला को राजयोग से निखारने का संकल्प दिलाया।