Abu Road, Rajasthan
1 min readब्रह्माकुमारीज के शिक्षा प्रभाग द्वारा जीवन में उत्कृष्टता के लिए समग्र शिक्षा के उद्देश्य को लेकर दो दिवसीय ऑनलाइन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का विषय रहा विपरीत परिस्थितियों में आशा की तलाश, जिसमें विशेष रुप से आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण तथा छ.ग. की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस आयोजन के प्रति अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।
ई-सम्मेलन में.. शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान का परिचय एवं उनकी सेवाओं से अवगत कराया, वहीं उपाध्यक्षा बीके शीलू ने बताया कि अगर हम जीवन में श्रेष्ठता चाहते है तो हमें जीवन में सम्पूर्ण शिक्षा की आवश्यकता है। आगे ऑस्ट्रेलिया में ब्रह्माकुमारीज़ के निदेशक बीके चार्ली ने राजयोग पर विस्तार से बात की।
सत्र के अंत में मुख्यालय संयोजिका बीके शिविका ने यूरोप एवं मिडिल ईस्ट की निदेशिका बीके जयंती से शिक्षा से जुड़े सवालों के उत्तर पूछे, जिसके पश्चात् राजयोग मेडिटेशन का ऑनलाइन अभ्यास भी कराया गया।