Abu Road, Rajasthan
सिरोही जिले में तेजी से कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में जिले के सबसे बड़ी तहसील आबू रोड में भी मरीज़ों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है इसी बात को देखते हुए मरीज़ों के उचित उपचार एवं आइसोलेशन के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ने इंदिरा कॉलोनी में 85 बेड वाले प्रेम निवास और 115 बेड के आत्म दर्शन भवन को आइसोलेशन के लिए प्रशासन को दिया है जिसमें आने वाले मरीज़ों के भोजन की भी व्यवस्था ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ही करेगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी जब कोरोना को कहर बढ़ रहा था तब ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ने मानसरोवर में 800 बेड का आईसोलेशन केंद्र दिया था जहां पूरे साल भर में ढ़ाई हज़ार से अधिक कोरोना मरीज़ों को नई ज़िंदगी मिली और जनवरी में केस कम आने के कारण मानसरोवर आईसोलेशन को कोराना मुक्त कर दिया गया लेकिन अब कोरोना मरीज़ बढ़ने पर फिर से संस्थान ने यह आईसोलेशन केंद्र उपलब्ध कराया है।